मांडल उपशाखा में राजस्थान पटवार संघ के चुनाव हुए सम्पन्न

भीलवाड़ा समाचार 13 दिसंबर शनिवार।
मांडल उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को राजस्थान पटवार संघ उपशाखा के चुनाव हुए सम्पन्न। 
निर्वाचन अधिकारी ऑफिस कानूनगो तहसील कार्यालय मांडल ने बताया कि शनिवार को तहसील कार्यालय मांडल में राजस्थान पटवार संघ उपशाखा के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से निम्न पदों अध्यक्ष- राम सिंह, उपाध्यक्ष -अनिल चौधरी, मंत्री- दिग्विजय सिंह, संयुक्त मंत्री -दिनेश, संगठन मंत्री- सुरेंद्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष निकीता जैन को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मांडल तहसीलदार उत्तम जांगीड़ एवं  मांडल क्षेत्र के 12  पटवारी मौजूद रहे।